मॅचमेकींग के फायदे

१) रिश्ता ढुंढने के लिए घुमना नही पडता, मतलब पैसोंकी बचत.

२) लडका लडकीके व्हायब्रेशन्ससे ही उनके गुणदोष पता चलते है तो प्रतिकुल रिश्ता देखने का सवालही नही उठता.

३) तलाक या शादीशुदा जिंदगीमे उठनेवाले तुफान का पहलेही अंदेशा हो जाए तो उस रिश्ते को ना कह सकते.

४) शादी के बाद भविष्यमे होनीवाली सभी प्रकार की त्रासदी से बच सकते है (मानसिक/ सामाजिक/ पारिवारीक/ आर्थिक).

५) मॅचमेकींग से केवल अनुकूल जिवनसाथी ही चुना जा सकता. इसलिए तलाक की नौबत ही नही आती.

६) जिवनसाथी अनुकूल मतलब शादीशुदा जिंदगी 'हॅपी'.

७) तलाक रुक गये तो कोर्टपर काम का जो प्रेशर है वो भी कम हो जाएगा.

८) हर शादीशुदा जिंदगी खुशनुमा रहेगी तभी भारतीय परिप्रेक्ष्यमें हम एक सभ्य एवं निरोगी समाजका निर्माण कर पायेंगे.