दोस्तों अब हम मुद्दे की बात करते है

  आप अगर शादी लायक हो गये हो या शादी करना चाहते हो या माँ - बाप अपने उपवर लडके - लड़कियोंकी शादी करना चाहते है तो आप मनचाहा जीवनसाथी खोजना शुरू कर देते है ! कही कोई लड़का या लड़की पसंद आयी तो आप कुंडली मिलाना चाहते है ! कुछ लोग कुंडली पे विश्वास करते है कुछ नहीं ! हमे उस बारे मे कुछ कहना नहीं, वो अपने अपने विश्वास की बात है ! लेकिन कुंडली के बारेमे कहा जाए तो कुंडली तभी यथार्थ बनती है जब आपका जन्म समय सटीक हो ! अगर वो गलत लिखा गया हो तो कुंडली भी गलतही होगी ! और ऎसे गलत कुंडली के सहारे हम शादिया जोड़ने लगे तो परिणाम वही होगा जो नहीं होना चाहिये! शादी जैसा पवित्र बंधन अंतिम क्षणोतक बरकरार रहे तो सोने पे सुहागा लेकिन अगर वैवाहिक संबंधों में बाधा उत्पन्न हो गयी तो झगडा, बेबनाव, विसंवाद, पुलिस केस, कोर्टकचहरी, बेइज्जती, मानसिक परेशानी , आर्थिक नुकसान एवं अंत मे तलाक !

  दोस्तों जब आप शादी का रिश्ता जोड़ने जाते है तो दोनों परिवार के लोग बहुत खुश होते है ! आपकी वही खुशी दिन दुगनी रात चौगुनी बढती रहे, किसी तरह का कोई मनमुटाव, झगडा न हो और तलाक तो बिल्कुल ही ना हो इसिलिए हमने आपके लिए एक सही तकनीक खोज निकाली है ! क्योंकि भारतीय संस्कृति ने हमे जो यह गौरवशाली उपहार प्रदान किया है वो उपहार मतलब हमारी "विवाह संस्कृति",हमारी विवाह संस्था ! वो अटूट रहे बस यही हम चाहते है इसलिए आपको अपना रियल जीवनसाथी कैसे मिले ? वो कौन है ? ये सारी बाते केवल हम आपको बताएंगे ! आपको बस यही करना है, आपको अपनी वास्तविक जन्मतिथि लेकर रजिस्ट्रेशन करवाना है और जिसके साथ शादी जोड़ना चाहते है उसकी जन्मतिथि हमे बताना है ! हम बताएंगे वो आपके लिए / आपके बच्चो के लिए सुयोग्य है या नहीं !